BPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियोजन अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2019 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जो अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाह रहे थे, परन्तु किसी कारणवश अपने आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि तक अप्लाई नहीं कर पाए थे. उनके लिए यह स्वर्णिम अवसर है. वे उम्मीदवार अब बिना देरी किये हुए अपने आवेदन ऑनलाइन मोड में भेज दें. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अब नई तिथि 27 मार्च 2020 है.
बीपीएससी सहयाक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2019: ऑनलाइन आवेदन का नया शेड्यूल
सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 553 पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 6 फरवरी 2020 को प्रकाशित विज्ञापन के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए पूर्व से निर्धारित तिथि को निम्न प्रकार से विस्तारित किया गया है.
ऑनलाइन आवेदन संबंधी प्रक्रिया | पूर्व निर्धारित तिथि | विस्तारित तिथि |
रजिस्ट्रेशन की तिथि | 7 फरवरी से 21 फरवरी 2020 | 19 .03.2020 |
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 26.02.2020 | 23.03.2020 |
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 06.03.2020 | 27.03.2020 |
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें.
- जिस तिथि को रजिस्ट्रेशन किया गया है उसकी अगली तिथि को दोपहर 12 बजे के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए आवेदक को लिंक उपलब्ध होगा.
- जिस तिथि को भुगतान किया गया है उसकी अगली तिथि को दोपहर 12 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी दिनांक 23 मार्च 2020 तक निश्चित रूप से शुल्क का भुगतान कर दें.
रिक्तियों की कुल संख्या – 553 पद
पदों का विवरण
- सहायक अभियोजन अधिकारी
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों के लिए उम्मीदवार को विधि स्नातक होना चाहिए.
आयु सीमा: 1. 08. 2019 को आवेदक की उम्र निम्न प्रकार से होनी चाहिए.
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- सामान्य (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु: 37 वर्ष
- सामान्य (महिला) के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष
- ओबीसी / बीसी (पुरुष / महिला) के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष
- एससी / एसटी (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु: 42 वर्ष
आवेदन शुल्क :
- बिहार राज्य के एससी / एसटी / पीएच / महिला उम्मीदवारों के लिए: रु. 150 / -
- अन्य लोगों के लिए: रु. 600 / -
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित परीक्षा के आधार पर होगा.
- प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा
- द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा
- तीसरे चरण में साक्षात्कार
आवेदन कैसे करें?
आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने उसके अगले दिन ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. उसके अगले दिन अपने आवेदन भर कर सबमिट करें
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI