​BPSC Assistant Recruitment 2022: अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़े. बिहार के लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर सहायक (Assistant) के पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार बीपीएससी द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से 44 पद पर भर्ती की जाएगी.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.


उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का असिस्टेंट के पद पर चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल आवेदक मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.


ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए Apply Online सेक्शन में जाएं.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद आवेदक आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • स्टेप 6: अब अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें.


ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें



  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 7 सितंबर 2022

  • आवेदन करने की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2022


​Bank Jobs 2022: ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस बैंक में निकली भर्ती, 47 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Job Alert: ​डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में निकली कई पद पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI