BPSC Head Teacher Jobs 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा प्राइमरी हेड टीचर के पद पर भर्ती के लिए एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर 2022 से शुरू की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2022 तय की गई है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन bpsc.bih.nic.in कर सकेंगे. जिसे लेकर बीपीएससी ने एक नोटिस भी जारी कर दिया है. इसके अलावा उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में 24 सितंबर 2022 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक सुधार कर सकेंगे.


रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए बीपीएससी (BPSC) प्राइमरी हेड टीचर के 40, 506 पद पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए बीपीएससी ने 23 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू हुई थी और 20 मई 2022 तक चली थी.


शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.


चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है. जबकि वहीं एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये रखा गया है.


इस तरह करें आवेदन



  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए BPSC Head Teacher Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर आवेदक मांगी गई सभी जानकारी को भरें.

  • अब उम्मीदवार आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों को अपलोड करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें.


​Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती में निकली न्यूज़ एडिटर और वेब एडिटर के पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले करें आवेदन


​​IIT JAM 2023: IIT JAM के लिए आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI