BPSC Recruitment 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने पिछले दिनों कंबाइंड प्रीलिमनरी एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. योग्य उम्मीदवार कमीशन की वेबसाइट पर जाकर 19 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा. जो लोग मेंस और इंटरव्यू को पास कर लेंगे, उन्हें बिहार के विभिन्न विभागों में नौकरी मिल जाएगी. 


एग्जाम की महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 19 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 19 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तारीख- 29 नवंबर 2021
प्रीलिमनरी एग्जाम की तारीख- 23 जनवरी 2022


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इस परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो पदों के हिसाब से उम्र अलग-अलग तय की गई है. कुछ पदों पर न्यूनतम उम्र 20 साल, कुछ पदों पर 21 साल और कुछ पदों पर 22 साल है. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 साल और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल है. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 निर्धारित किया गया है. जबकि एससी-एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है. इसके अलावा बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है. यह शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस परीक्षा के लिए आवेदन का लिंक मिल जाएगा. यहां आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा, जिसे अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः CGPSC Recruitment 2021: मेडिकल की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवारों के पास छत्तीसगढ़ में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें डिटेल


Allahabad HC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यु ऑफिसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 11 नवंबर, जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI