BPSC Project Manager Exam Date 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोजेक्ट मैनेजर के 69 पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कमीशन के नए नोटिस के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर आवेदन किया है वह जल्द ही कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इस भर्ती के लिए कुछ महीने पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. 


जानें परीक्षा की तारीख और समय
बीपीएससी के नोटिस के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 को दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक किया जाएगा. परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर तय समय से कुछ देर पहले पहुंचना होगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको एडमिट कार्ड में मिल जाएगी. आप भर्ती परीक्षा की तारीखों का नोटिस https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.


जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
कमीशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे जल्द ही बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. कमीशन के मुताबिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे. 


पहले कोविड-19 के कारण स्थगित हुई थी परीक्षा
पहले प्रोजेक्ट मैनेजर की इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. अब देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार काफी कम हो गई है ऐसे में इस परीक्षा को कराने का फैसला लिया गया है. आप बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा केंद्रों की सूची भी देख सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः IAS Success Story: असफलता और शादी की शर्त के बीच निधि सिवाच ने पास की यूपीएससी परीक्षा, जानिए उनकी स्ट्रेटेजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI