बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
BPSC रिक्रूटमेंट 2020 के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के 270 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 18 मई 2020 के पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं
BPSC Recruitment 2020: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर के 270 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिये केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिये आपको बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.bpsc.bih.nic.in. बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुयी है. आवेदन आरंभ होंगे 04 मई 2020 से और चलेंगे 18 मई 2020 तक. यानी आवेदन करने की अंतिम तारीख है 18 मई 2020. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
बीपीएससी ऐई पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 04 मई 2020
बीपीएससी ऐई पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 18 मई 2020
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 25 मई 2020
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख – 10 जून 2020
अन्य जानकारियां –
बीपीएससी के असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिये वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिनके पास संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिग्री हो. यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गयी हो, यह भी आवश्यक है. अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा तय की गयी है 21 से 37 वर्ष. इसमें भी आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी. अब आते हैं सैलरी पर. बीपीएससी के इन पदों पर चयनित होने पर पे स्केल 09 के अनुसार सैलरी दी जायेगी. अंतिम चर्चा करते हैं बीपीएससी के ऐई पदों पर चयन की. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क है 750 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग, महिला उम्मीदवार और फिजिकली हैंडिकैप्ड के लिये आवेदन शुल्क तय किया दया है 200 रुपये. हालांकि यह उसी सूरत में लागू होगा जब कैंडिडेट बिहार का निवासी हो.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI