BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2021 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च 2021 है. बीपीएससी सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कुल 31 वैकेंसी रिक्त है. इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 12 मार्च 2021 आवेदन कर सकेंगे.


रिक्तियों की कुल संख्या : 31 पद


पदों का विवरण




  • अनारक्षित - 10 पद

  • ईडब्ल्यूएस - 03 पद

  • एससी - 6

  • एसटी- 1 पद

  • एमबीसी - 7 पद

  • पिछड़ा वर्ग - 3

  • पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए – 1 पद



शैक्षिक योग्यता: सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता/ मास कम्युनिकेशन में भी डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा 1 अगस्त 20217 को: कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में निम्नानुसार छूट दी जायेगी.




  • अनारक्षित वर्ग की महिलाओं - 3 साल

  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग -3 साल

  • एससी, एसटी - पांच साल



आवेदन शुल्क




  • सामान्य /बिहार के बाहर के कैंडिडेट्स के लिए - 750 रुपये

  • बिहार के एससी, एसटी वर्ग के लिए - 200 रुपये

  • बिहार की महिलाओं के लिए - 200 रुपये

  • दिव्यांग के लिए - 200 रुपये

  • अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए - 750  रुपये


चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और मौखिक जांच {इंटरव्यू} के आधार पर किया जाएगा.  


पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI