बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से हेड मास्टर के 6421 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 28 मार्च 2022 तक आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो चुकी है.
हेड मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 से लेकर के 47 वर्ष के बीच में होनी जरूरी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी जरूरी है और उम्मीदवार बी.एड. / बी.ए.एड. / बीएससी.एड. पास होना ही चाहिए. इस भर्ती के तहत इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35000 प्रति माह वेतन प्रदान किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है.
हेड मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के अनुरूप किया जायेगा. इस भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें, सामान्य अध्ययन से 100 अंक और बी.एड कोर्स से संबंधित 50 अंकों के सवाल मौजूद होंगे. इस परीक्षा के इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा. प्रत्येक गलत जवाबों के लिए 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई है.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34%, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को 32% अंक प्राप्त करने होंगे. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 28 मार्च 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है. जिसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा.
ऐसे मिलेगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला, सरल भाषा में समझें आखिर क्या है सीयूईटी
UPSC CSE Interview Schedule जारी, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI