इस राज्य में निकली है हेड मास्टर्स के बम्पर पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन करने का प्रोसेस
बिहार में हेड मास्टर्स के 6429 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन करने के पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बिहार के सरकारी स्कूलों में हेड मास्टर्स के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और एजुकेशन डिग्री वाले उम्मीदवार बीपीएससी की भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते है. इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च से बिहार में हेडमास्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इस पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च निर्धारित की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) के तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 6000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. हेडमास्टर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए और इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/ बीएएड/ बीएससी. ईडी की डिग्री होनी आवश्यक है.
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 35,000 रुपए हर महीने वेतन प्रदान किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 31 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के इच्छुक उम्मीदवारों को सरकार के प्रावधान के अनुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी. सेवानिवृत्त होने के लिए उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि बीपीएससी हेड मास्टर (Head Master) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Webiste) bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन का लिंक मिलेगा.
- अब उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करें और अपना विवरण दर्ज करें.
- आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट निकलवा ले.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें
उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI