बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब इस भर्ती के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से 21 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन पाएंगे और आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है.


जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार में हेड मास्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री साथ ही उम्मीदवार बी.एड. / बी.ए.एड. / बीएससी.एड. पास होना जरूरी है.


इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के अनुसार होगा. इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. हेड मास्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 31 से लेकर के 47 वर्ष के बीच में होनी चाहिए लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.


इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35000 रुपये वेतन प्रति माह प्रदान किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत बिहार में हेड मास्टर के 6421 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 21 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और इससे पहले आवेदन करने की अन्तिम तिथि 11 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी.


​​​​CBSE Term 2 Exams 2022: ​छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने जारी किए एडमिट कार्ड, ​यहां से करें डाउनलोड


​​​IBPS में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, आवेदन के लिए करना होगा ये काम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI