बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कई विभागों में स्नातक स्तरीय पदों पर भर्तियों के लिए तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022  के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत 2187 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर  17 मई 2022 तक आवेदन कर पाएंगे. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.


जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या



  • सचिवालय सहायक- 1360.

  • योजना सहायक - 125.

  • मलेरिया निरीक्षक - 93.

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड सी) - 3.

  • कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक - 290.

  • अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक - 487.


सचिवालय सहायक और योजना सहायक पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है और मलेरिया निरीक्षक पद के लिए आवेदक के पास साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 21 से लेकर के 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा और  वहीं एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 135 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर  किया जाएगा. परीक्षा पाठ्यक्रम उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.


नीट 2022 परीक्षा के लिए ​क्या है एग्जाम पैटर्न? जानें कौन कर सकता है आवेदन


​​​Himachal Pradesh पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI