सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, यहां देखें डिटेल्स
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
बिहार में आप सरकारी नौकरी तलाश रहें है तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तरफ से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 107 पदों पर आवेदन किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस दिन से शुरू होगा आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2022 है. वहीं आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी व सर्टिफिकेट्स प्राप्त होने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे) तक है.
रिक्ति विवरण
असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर – 107 पद
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स / मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग / मास्टर इन रीजनल प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन कंट्री प्लानिंग में डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य – रु. 750/-
बिहार के एससी / एसटी – रु. 200/-
एससी/एसटी/बिहार की महिलाएं – रु. 200/-
पीडब्ल्यूडी – रु. 200/-
अन्य – रु. 700/-
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है. लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल नहीं है. लिखित परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
पटना हाईकोर्ट ने जारी की जिला न्यायाधीश पदों के लिए हुई परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें चेक
हिस्ट्री में है रुचि तो आप भी बनाएं इस क्षेत्र में अपना करियर, यहां जानें खास बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI