BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह पद स्टेट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के विभिन्न विभागों के लिए हैं. ये भर्ती स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए है जिसके लिए अभी केवल नोटिस रिलीज किया गया है, रजिस्ट्रेशन लिंक नहीं खुला है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों तो एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.


नोट कर लीजिए जरुरी तारीखें


बीपीएससी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन लिंक खोला जाएगा 25 जून के दिन. अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 26 जुलाई 2024. इस समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


भरे जाएंगे इतने पद


बीपीएससी की रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1339 पदों पर कैंडीडेट्स की भर्ती होगी. यह पद विभिन्न विभाग जैसे एनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिसिन, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी रेडियोथैरेपी आदि के लिए हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में एमडी या एमएस या डीएनबी की डिग्री ली हो. इसके साथ ही उसे किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में कम से कम 3 साल सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के पद पर काम करने का अनुभव हो ये भी जरूरी है. अप्लाई करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है और इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


सेलेक्शन कैसे होगा


सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है बल्कि उन्हें इंटरव्यू देना होगा. इसके अलावा ज्यादातर वेटेज उनके बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री के अंको को दिया जाएगा. आपने एमबीबीएस और एमडी या एमएस में जितने अंक पाए हैं उसके हिसाब से मेरिट तय होगी और सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन के लिए दोनों ही बिंदुओं पर विचार किया जाएगा और उसके बाद नतीजे प्रकाशित किए जाएंगे.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता यहां देख सकते हैं. आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं - bpsc.bih.nic.in या फिर online.bpsc.bihar.gov.in. इन पदों का डिटेल केवल पहली वेबसाइट से पता किया जा सकता है जबकि आवेदन दूसरी और पहली दोनों वेबसाइट किया जा सकता है.


कितनी मिलेगी सैलरी


सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को महीने के 39000 तक सैलरी दी जाएगी. आरक्षित श्रेणी को आवेदन के लिए उम्र सीमा से लेकर दूसरे क्षेत्रों में कई प्रकार की छूट भी मिलेगी. इसके बारे में जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: यूपी से लेकर बिहार तक, यहां चल रही है 47 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI