BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में निकले टीचर के 1.70 लाख से ज्यादा पद पर ऐसे होगा सेलेक्शन, नोट कर लें जरूरी जानकारी
Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार में निकली टीचर की 1.70 लाख से अधिक भर्तियों पर सेलेक्शन की प्रक्रिया क्या होगी, कब तक कर सकते हैं अप्लाई? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.
BPSC Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने टीचर के बंपर पद पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 1,70,461 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 15 जून 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 12 जुलाई 2023. ये पद प्राइमरी टीचर, सेकेंडरी टीचर और हाईस्कूल टीचर के हैं. पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी और अन्य टीचर पद पर सेलेक्शन कैसे होगा, आइये जानते हैं.
देनी होगी परीक्षा
बिहार टीचर के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 19, 20, 26 और 27 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. आंसर-की कब आएगी और नतीजे कब तक जारी होंगे, इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.
वैकेंसी विवरण
कुल पद – 170461
बिहार सेकेंडरी स्कूल – 32916 पद
बिहार हायर सेकेंडरी स्कूल – 57602 पद
बिहार प्राइमरी स्कूल – 79943
कैसा होगा पेपर पैटर्न
बिहार टीचर वैकेंसी के लिए पेपर पैटर्न और सिलेबस पद के अनुसार अलग-अलग है. एक चीज कॉमन है कि परीक्षा एमसीक्यू टाइप होगी यानी मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे.
प्राइमरी टीचर – दो पेपर होंगे दो-दो घंटे के. दोनों से कुल 250-250 सवाल आएंगे. एक पेपर लैंग्वेज का होगा और दूसरा जनरल स्टडीज का. लैंग्वेज में 25 नंबर के 25 सवाल इंग्लिश से आएंगे. इसी के दूसरे पार्ट में 75 नंबर के 75 सवाल हिंदी लैंग्वेज/उर्दू लैंग्वेज/बंगाली लैंग्वेज से आएंगे. दूसरे विषय के रूप में जनरल स्टडीज से 150 सवाल, 150 अंक के आएंगे.
सेकेंडरी टीचर – इसमें भी पेपर पैटर्न प्राइमरी टीचर वाला ही रहेगा. केवल एक अंतर होगा कि दूसरे विषय में दो पार्ट होंगे. पहला पार्ट संबंधित विषय का होगा जिसमें 100 सवाल, 100 नंबर के आएंगे. वहीं जनरल स्टडीज में 50 सवाल 50 अंक के आएंगे. लैंग्वेज का पेपर पैटर्न सेम है.
हायर सेकेंडरी टीचर – इसमें भी लैंग्वेज पार्ट सेम होगा. सेकेंड पार्ट में सेकेंडरी टीचर वाला ही पैटर्न रहेगा. यानी संबंधित विषय से 100 सवाल, 100 नंबर के आएंगे. वहीं जनरल स्टडीज में 50 सवाल 50 अंक के आएंगे.
यह भी पढ़ें: टीचर के 8 हजार से ज्यादा पद के लिए फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI