बिहार में निकले टीचर के 1.70 लाख पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, यहां से भर दें फॉर्म
Bihar Government Job: बीपीएससी ने टीचर के 1.70 लाख पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन करने की बढ़ी हुई लास्ट डेट आज यानी 19 जुलाई है. अप्लाई करने का ये आखिरी मौका हाथ से जाने न दें.
BPSC Teacher Recruitment 2023 Last Date: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले टीचर के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पद पर रजिस्ट्रेशन काफी समय से चल रहा है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. आज यानी 19 जुलाई 2023, इनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
ये भी जान लें कि आज बढ़ी हुई अंतिम तारीख है. चूंकि एक बार लास्ट डेट आगे बढ़ायी जा चुकी है इसलिए बेहतर होगा अब और देर न करें और फटाफट अप्लाई कर दें. इसके बाद ये मौका फिर से मिले, ऐसी संभावना कम है.
नोट करें जरूरी वेबसाइट्स
बिहार लोक सेवा आयोग के ये पद प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी टीचर के हैं. इनके विषय में डिटेल में जानने या नोटिस आदि देखने के लिए आपको बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in. वहीं आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट का रुख करना होगा – onlinebpsc.bihar.gov.in.
इस डेट पर होगा एग्जाम
इन पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए तारीख तय हुई है 24 से 27 अगस्त 2023. इन डेट्स पर एग्जाम लिया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1,70,461 पद भरे जाएंगे. ये पद क्लास 1 से 5, 9 से 10 और 11 से 12 के लिए हैं. ये वैकेंसी एजुकेशन डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ बिहार के अंतर्गत निकले हैं.
आयु सीमा क्या है
इन पद पर आवेदन करने के लिए प्राइमरी स्कूल के टीचर्स की आयु 18 से 37 साल के बीच और सेकेंडरी तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर्स के लिए एज लिमिट 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार है, जिसे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
शुल्क कितना है
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 750 रुपये है. वहीं एससी, एसटी, फीमेल और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपये तय किया गया है.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: BTSC से लेकर JSSC तक यहां निकली है बंपर पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI