Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Last Date: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले टीचर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई थी कि इस संबंध में नया नोटिस जारी हुआ है. नये शेड्यूल के मुताबिक बिहार टीचर के इन बंपर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे मौके का फायदा उठाकर आवेदन कर सकते हैं.


क्या है नई लास्ट डेट


बीपीएससी टीचर के इन पद पर आवेदन करने के लिए पहले लास्ट डेट 12 जुलाई थी. अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है और अब कैंडिडेट्स 15 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक इस दिन तक खुला रहेगा. हालांकि सचेत रहें कि एक बार लास्ट डेट बढ़ने के बाद फिर ऐसा होने के चांस बहुत कम होंगे इसलिए 15 जुलाई 2023 के पहले ही एप्लीकेशन भर दें.


इस वेबसाइट से करना है अप्लाई


बीपीएससी के इन पद के बारे में अगर डिटेल में जानकारी पानी है तो इस वेबसाइट पर जाना होगा - bpsc.bihar.gov.in. वहीं आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा – online.bpsc.bihar.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1,70,461 पद भरे जाएंगे.


अन्य जरूरी जानकारियां



  • बीपीएससी के इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स (पुरुष) की एज 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

  • महिला और आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा 40 साल तय की गई है. वहीं कुछ श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 42 साल तय की गई है.

  • आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी, महिला और पीएच कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना है.


इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई. 


यह भी पढ़ें: भारी बारिश के अलर्ट के कारण आज दिल्ली के ये स्कूल रहेंगे बंद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI