BPSC TRE 2024: बिहार हेडमास्टर और हेड टीचर पदों को लेकर ये जरूरी अपडेट आया सामने, आपने देखा क्या?
बीपीएससी ने बिहार टीचर भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की तारीखें जारी कर दी हैं. इसके साथ ही हेडमास्टर और हेड टीचर पदों की परीक्षा की तिथि के विषय में भी जरूरी सूचना साझा की है.
Bihar Headmaster, Head Teacher Bharti 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2024 के तीसरे चरण की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये भी जान लें कि ये संभावित तारीखें हैं जिनमें बदलाव हो सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की बीपीएससी टीआरई के तीसरे चरण के लिए अप्लाई किया हो, वे इस बारे में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
इन परीक्षा तारीखों में भी हुआ है बदलाव
बीपीएससी ने टीआरई 3.0 के साथ ही हेड टीचर और हेडमास्टर की परीक्षा तारीखों में भी बदलाव किया है. पहले भी एग्जाम डेट बदलने की सूचना आयी थी और अब नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं.
ये भी जान ले कि बीपीएससी टीआरई से लेकर हेड मास्टर और हेड टीचर पदों के लिए जारी ये तारीखें संभावित हैं. इनमें बदलाव संभव है, ऐसा आयोग ने कहा है. बेहतर होगा इस बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पता करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
क्यों टाला गया था एग्जाम
बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर परीक्षा की तारीखें इसलिए बदली गई थी क्योंकि इसी दिन दूसरी कांपटीटीव परीक्षा का आयोजन होना है. हेड टीचर के पद प्राइमरी स्कूलों के लिए और हेड मास्टर के पद सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए हैं.
फिर से हो रही है परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी टीआरई 3.0 का आयोजन फिर से किया जाएगा. पटना हाईकोर्ट ने पेपर लीक मामले में सुनवाई करते हुए परीक्षा रद्द कर गई थी. अब परीक्षा रीशेड्यूल हुई है और इसका आयोजन 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच होगा. हालांकि कमीशन ने अभी भी कहा है कि तारीख बदल सकती है.
हेड टीचर (प्राइमरी स्कूल) की परीक्षा का आयोजन 29 जून 2024 के दिन किया जाएगा. पहले ये परीक्षा 22 जून को होनी थी पर इसी दिन बीसीईसीईबी एग्जाम होने से इसे आगे बढ़ा दिया गया.
इसी प्रकार हेडमास्टर (सीनियर सेंकडरी स्कूल) परीक्षा का आयोजन 28 जून 2024 के दिन किया जाएगा. पहले एग्जाम 23 जून के दिन आयोजित होना था.
डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन
इन दोनों पदों के लिए करीब डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. हेड मास्टर के 6061 पद और हेड टीचर के 40247 पदों के लिए ये भर्ती निकली है. वहीं बीपीएससी टीआरई 3.0 में करीब 3.75 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था जिसे रद्द कर दिया गया है. इसके एडमिट कार्ड भी जुलाई महीने में जारी होंगे.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में पहली बार कब हुई थी नीट परीक्षा, इसके पहले कैसे मिलता था MBBS में एडमिशन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI