हरियाणाः Bhagat Phool Singh Government Medical College For Women Recruitment 2020: बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वीमेन, खानपुर में सीनियर रेसिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर के 17 पदों के लिये वॉक इन इंटरव्यू 24 जनवरी2020


को आयोजित होंगे. दोपहर साढ़े बारह बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद  के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. अपने सभी एकेडमिक रिकार्ड्स, जरूरी डाक्यूमेंट्स और अचीवमेंट्स के सर्टिफिकेट साथ ले जाना न भूलें. वर्क एक्सपीरियंस से संबधित भी अगर कोई दस्तावेज हों तो उन्हें भी साथ ले जायें. समय का खास ध्यान रखें. समय निकलने के बाद अप्लीकेशन अस्वीकार कर दिये जायेंगे.


वैकेंसी विवरण –


सीनियर रेसिडेंट -  15 पद


डेमोंस्ट्रेटर – 02 पद


शैक्षिक योग्यता –


सीनियर रेसिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर दोनों पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली हो.


सैलरी –


सीनियर रेसिडेंट के पद पर चुनाव होने पर कैंडिडेट महीने के 65,700 रुपये से लेकर 69,700 रुपये प्रतिमाह तक पा सकता है. वहीं डेमोंस्ट्रेटर के पद पर चयन आपको प्रतिमाह 54,300 रुपये तक दिला सकता है. सैलरी के अलावा बाकी अलाउंस भी कैंडिडेट्स को दिये जायेंगे. सरकारी नियमों के अनुसार समय-समय पर सुविधाएं मिलेंगी.


कैसे करें आवेदन –


योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी 2020 को वॉक इन इंटरव्यू के लिये डायरेक्टर आफिस में उपस्थित हो जायें और अपनी सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स आवेदन के साथ जमा कर दें. 12.30 बजे के बाद कोई भी अप्लीकेशन अपने आप निरस्त माना जायेगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले पहल यह ज्वाइनिंग एक साल के पीरियड के लिये होगी. और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो इसे दो साल तक के लिये एक्सटेंड किया जा सकता है. योग्यता, आयु सीमा, अनुभव आदि पीजीआईएम रोहतक के नियमों के अनुसार है. अप्लीकेशन फॉर्म आफीशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट का पता है - www.bpsgmckhanpur.ac.in. बाकी जरूरी जानकारियां भी वेबसाइट से पायी जा सकती हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI