(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarkari Naukri: ग्रेजुएट उम्मीदवार पा सकते हैं सरकारी नौकरी! कल से कर सकेंगे आवेदन
BPSSC Jobs 2023: बिहार में ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
BPSSC Recruitment 2023: बिहार मद्य निषेध विभाग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार कल यानि 4 मई से आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 04 जून तय की गई है.
ये भर्ती अभियान कुल 64 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. 64 पद में अवर निरीक्षक-मद्य निषेध के 11 पद हैं जबकि गृह विभाग के तहत अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के 53 पद तय की गई है.
BPSSC Recruitment 2023: पात्रता मानदंड
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी निर्देश अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
BPSSC Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 700 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि राज्य के एससी व एसटी वर्गों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है.
BPSSC Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी निषेध विभाग टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें
यह भी पढ़ें- ISRO Jobs 2023: इसरो में होगी इन पद पर भर्ती, 81 हजार मिलेगा वेतन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI