BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के बंपर पद पर भर्ती निकली है. ये रिक्तियां बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने निकाली हैं जिसके अंतर्गत कुल 1275 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. वे उम्मीदवार जो इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. अभी रजिस्ट्रेशन लिंक नहीं खुला है. आवेदन शुरू होंगे 5 अक्टूबर 2023 से और इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 5 नवंबर 2023. इस समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
बीपीएसएससी के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpssc.bih.nic.in. इस बाबत नोटिस 30 सितंबर के दिन जारी किया गया है.
क्या है एलिजबिलिटी
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री ली हो. अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 20 से 37 साल तय की गई है. महिला उम्मीदवारों के लिए एज लिमिट 20 से 40 साल है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 42 साल है.
देना होगा इतना शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये है.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpssc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर New Registration Button देखें और इसके अंडर खुद को रजिस्टर कराएं.
- अब लॉगिन करें और नया यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस भर दें.
- इसी के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. अब चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: GATE 2024 के लिए अब इस तारीख तक कराएं रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI