BRO Recruitment 2023: दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, MTS समेत इन पद पर निकली वैकेंसी
Sarkari Naukri: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एप्लीकेशन प्रॉसेस चालू है, इच्छुक हों तो जल्द कर दें अप्लाई. यहां जानें जरूरी डिटेल.
Government Job: दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. सीमा सड़क संगठन ने मैट्रिक पास कैंडिडेट्स के लिए विभिन्न पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है. वे उम्मीदवार जो अप्लाई करना चाहते हों, वे लास्ट डेट आने के पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में 567 रिक्त पद भरे जाएंगे.
आवेदन संबंधी जरूरी डिटेल पढ़ें यहां
- ये रिक्तियां बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स द्वारा निकाली गई हैं.
- सीमा सड़क संगठन के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bro.gov.in.
- इन पद के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
- मोटे तौर पर इन वैकेंसी के लिए 18 से 27 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
- एक से अधिक पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के अलग-अलग शुल्क देना होगा.
- ये भी ध्यान रहे कि एक लिफाफे में केवल एक ही आवेदन पत्र रखें.
- इन पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं के माध्यम से होगा. एग्जाम के संबंध में जानकारी कुछ समय में ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रेषित की जाएगी.
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर लें.
- आवेदन शुल्क 50 रुपये है. आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है.
- आवेदन भरकर अंतिम तारीख यानी 13 फरवरी 2023 के पहले नीचे दिए पते पर भेज दें – कमांडेट, बीआरओ स्कूल एंड सेंटर, दिघी कैंप, पुणे – 411015.
- चयन होने पर सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 1 से लेवल 4 के बीच मिलेगी.
वैकेंसी डिटेल
बीआरओ में निकली इन वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है.
कुल पद – 567
वेहिकल मैकेनिक – 236 पद
ऑपरेटर कम्यूनिकेशन – 154 पद
एमएसडब्ल्यू मसन – 149 पद
एमएसडब्ल्यू ड्रिलर – 11 पद
ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट – 9 पद
एमएसडब्ल्यू पेंटर – 5 पद
रेडियो मैकेनिक – 2 पद
एमएसडब्ल्यू मेस वेटर – 1 पद
डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: KVS रिक्रूटमेंट एग्जाम की तारीख घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI