BRO Jobs 2022: बीआरओ में निकली 246 पद पर भर्ती, सुपरवाइजर सहित इन पदों पर होगी नियुक्ति, जानें डिटेल्स
BRO Recruitment 2022: बीआरओ द्वारा 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
BRO GRSE Recruitment 2022: सीमा सड़क संगठन (BRO) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक बीआरओ में 246 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के द्वारा बीआरओ (BRO) में ड्राफ्टमैन, सुपरवाइजर सहित अन्य कई पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 11 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 11 अगस्त को जारी किया गया था. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है.
BRO GRSE Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए ड्राफ्ट्समैन के 14 पद, सुपरवाइजर के 7 पद, सुपरवाइजर सिफर के 13 पद, सुपरवाइजर स्टोर के 9 पद, हिंदी टाइपिस्ट के 10 पद, ऑपरेटर (संचार) के 35 पद, इलेक्ट्रीशियन के 30 पद, वेल्डर के 24 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर के 22 पद और मल्टी-स्किल्ड वर्कर के 82 पदों पर भर्ती की जाएगी.
BRO GRSE Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं या 12वीं क्लास पास होना चाहिए. योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
BRO GRSE Recruitment 2022: उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 25 साल के मध्य होनी चाहिए.
BRO GRSE Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा, व्यापार परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
BRO GRSE Recruitment 2022: वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुसार प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
BRO GRSE Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
NIT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, NIT कालीकट में निकली 147 पदों पर भर्ती
EPFO Recruitment 2022: असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती करेगा EPFO, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI