​BRO Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार बीआरओ में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.


ये भर्ती अभियान कुल 567 पद पर भर्ती करेगा. जिनमें व्हीकल मैकेनिक के 236 पद, ऑपरेटर कम्यूनिकेशन के 154 पद, MSW मैसन के 149 पद, MSW ड्रिलर के 11 पद, ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट के 9 पद, MSW पेंटर के 5 पद, रेडियो मैकेनिक के 2 पद और MSW वेटर के 1 पद को भरा जाएगा.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
ये अभियान विभिन्न पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. इसके जांच उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में कर सकते हैं.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.


कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट को चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली 700 से ज्यादा पद पर भर्ती, ये उम्मीदवार करें अप्लाई, 71900 मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI