सरकारी नौकरी: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने स्किल्ड और अनस्किल्ड कर्मचारियों के 3895 पदों पर बहाली निकाली है. इन पदों पर कैंडिडेट बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट- beciljobs.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस बहाली के जरिए सभी पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान कैंडिडेट को अपने सर्टिफिकेट की ऑनलाइन कॉपी, एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी सबमिट करनी होगी.
स्किल्ड कर्मचारियों के लिए योग्यता
इन पदों पर फॉर्म फिल करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना जरूरी है. इसके अलावा कैंडिडेट को हिंदी और अंग्रेजी में लिखना आना चाहिए. एजुकेशनल सर्टिफिकेट के अलावा कैंडिडेट के पास दो साल का अनुभव भी होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो 18 से 45 साल के सभी कैंडिडेट इन पदों पर अप्लाई करने के योग्य हैं.
अनस्किल्ड कर्मचारी
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का सिर्फ 8वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा कैंडिडेट को हिन्दी में लिखना और पढ़ना आना चाहिए. हिन्दी के साथ कैंडिडेट को अंग्रेजी पढ़ना आना चाहिए. एक साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है. 18 से 55 साल के कैंडिडेट फॉर्म फिल करने के योग्य हैं.
याद रखने योग्य तारीख
ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत- 8 नवंबर
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 18 नवंबर
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटेरेक्शन- 19-22 नवंबर
यह भी पढ़ें-
जानें- JNU में किस फीस में की गई है कितनी बढ़ोतरी, जो है छात्रों के प्रदर्शन की मुख्य वजह
UP Board: 10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिए कब होगा कौन सा पेपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI