BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में निकली सीनियर फ्लाइट गनर सहित कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
BSF Jobs 2022: बीएसएफ (BSF) में 40 पदों को भरा जाना है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7, 6 और 5 के तहत मिलेगा.
BSF Group B and C Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा सीनियर एयरक्राफ्ट मैकेनिक सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 30 दिन तक आवेदन कर सकते हैं.
BSF Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा सीनियर एयरक्राफ्ट मैकेनिक के 10 पद, सीनियर रेडियो मैकेनिक के 6 पद, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक के 1 पद, सीनियर फ्लाइट गनर के 5 पद, जूनियर फ्लाइट गनर के 4 पद, जूनियर फ्लाइट इंजीनियर के 7 पद, इंस्पेक्टर / स्टोर मैन के 3 पद और सब इंस्पेक्टर के 4 पदों पर भर्ती होनी है.
BSF Recruitment 2022: सैलरी
इस भर्ती के तहत सीनियर एयरक्राफ्ट मैकेनिक, सीनियर रेडियो मैकेनिक, सीनियर फ्लाइट गनर और इंस्पेक्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत सैलरी दी जाएगी. जबकि जूनियर फ्लाइट गनर, जूनियर फ्लाइट इंजीनियर और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए लेवल 6 और अन्य पदों के लिए लेवल 5 के तहत सैलरी प्राप्त होगी.
BSF Recruitment 2022: इस प्रकार करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट्स को उप महानिरीक्षक, मुख्यालय डीजी बीएसएफ, ब्लॉक नंबर 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली, पिन - 110003 पते पर भेज दें.
UPSC Success Story: कभी बिहार से दिल्ली आकर बेचे थे अंडे, फिर कड़ी मेहनत कर पास की UPSC परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI