BSF Head Constable Recruitment 2022 : बीएसएफ में करना चाहते हैं नौकरी तो तुरंत करें आवेदन, 1312 पदों पर यहां निकली है वैकेंसी
BSF Head Constable Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध है.
BSF Head Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सीमा सुरक्षा बल ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1312 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2022 है. सीमा सुरक्षा बल की इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास तथा संबंधित कोर्स में ITI का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
वैकेंसी डिटेल्स
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) : 982 पद
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) : 330 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का ITI सर्टिफिकेट- रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रमाण पत्र या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या डेटा एंट्री ऑपरेटर में होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 19 सितंबर तक आयु काउंट किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी, डॉकुमेंट वेरीफिकेशन और स्किल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा. पहले चरण में दो घंटे की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं की डेट नियत समय पर जारी की जा सकती है.
जानें कैसे करेें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
जानें सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 25500 से 81100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI