BSF HC Recruitment 2022: महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल ने बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के 1312 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए बीएसएफ की आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2022 है. बीएसएफ भर्ती 2022 के लिए पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है.
BSF HC Recruitment 2022: वैकेंसियों की संख्या
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर): 982 पद
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक): 330 पद
BSF Recruitment 2022: योग्यता और पात्रता
बीएसएफ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से रेडियो और टेलीविजन / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक / डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर / सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या डेटा एंट्री में दो साल का प्रमाणपत्र होना चाहिए. 19 सितंबर 2022 को उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
BSF Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए: 100 रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व-एस के लिए: कोई शुल्क नहीं
परीक्षा शुल्क का पेमेंट नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या ई-चालान के माध्यम से करें.
BSF Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें इस प्रकार हैं.
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 20 अगस्त, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 19 सितंबर, 2022
BSF Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
बीएसएफ भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, प्रशंसापत्र/दस्तावेजों की जांच, शारीरिक मापन (पीएसटी), और चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) पर आधारित होगा.
BSF Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI