बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में भर्ती होने का सपना पूरा करने का मौका आ गया है. बीएसएफ की ओर से स्पोर्ट्स कोटे के जरिये जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 30 दिसंबर 2024 है.
जो भी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती होने की पात्रता रखते हैं वह बीएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. कुल 275 पदों पर भर्ती की जानी है.10वीं पास हैं तो कर सकते हैं आवेदन अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/मैट्रिक पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित स्पोर्ट्स में भाग लिया हो/ कोई मेडल हासिल किया हो तो आवेदन कर सकते हैं. स्पोर्ट्स से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थीआधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर कर लें.
उम्र सीमा
इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ऊपरी आयु में स्पोर्ट्स कोटा के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
क्या है जरूरी
पुरुषों की कम से कम लंबाई 170 सेमी, महिलाओं की 157 सेमी होना जरूरी कॉन्स्टेबल बनने के लिए पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 170 सेमी होनी जरूरी है. इसके साथ ही सीना बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए. महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी तय की गई है.
कैसे करें आवेदन
बीएसएफ कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.वेबसाइट के होम पेज पर Current Recruitment Openings में APPLY HERE पर क्लिक करना होगा.इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर पहले पंजीकरण करना होगा.इसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी उसका एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है इस पद पर आवेदन करने के लिए की शुल्क जमा नहीं करना है, यानी निशुल्क रूप से आवेदन करना है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
ये भी पढ़ें-