BSF Recruitment 2021: SI, ASI समेत कई पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई
BSF Recruitment 2021: BSF आज SI, ASI और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य फौरन बीएसएफ की आधिकारिक साइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डायरेक्टोरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, BSF आज एसआई, एएसआई और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद करने जा रहा है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन बीएसएफ की आधिकारिक साइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीएसफ इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 220 पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 जून 2021 को शुरू की गई थी. पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
SI (स्टाफ नर्स) - 37 पद
ASI ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 1 पद
ASI लैबोरेटरी टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 28 पद Post
सीटी (वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल / आया) ग्रुप सी पोस्ट - 9 पद
HC (पशु चिकित्सा) ग्रुप सी पद - 20 पद
कांस्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पद - 15 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
SI (स्टाफ नर्स) - उम्मीदवारों को 10+2 या समकक्ष परीक्षा के साथ-साथ सामान्य नर्सिंग कार्यक्रम में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और उन्हें केंद्रीय या राज्य नर्सिंग परिषद के साथ जनरल नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
ASI ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - उम्मीदवार को साइंस सब्जेक्ट के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा इन ऑपरेशन टेक्नीक या सर्टिफिकेट होना जरूरी है
ASI लेबोरेटरी टेक्निशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा. केंद्र या राज्य सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा भी जरूरी हैं.
सीटी (वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल / आया) ग्रुप सी पद - उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, संबंधित ट्रेड में दो साल का कार्य अनुभव या किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या व्यावसायिक संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स होना जरूरी है.
एचसी (पशु चिकित्सा) ग्रुप सी पोस्ट - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पशु चिकित्सा स्टॉक सहायक में न्यूनतम एक वर्ष का पाठ्यक्रम और न्यूनतम एक साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस अनिवार्य है.
कांस्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास. सरकारी पशु चिकित्सालय या पशु चिकित्सा महाविद्यालय या सरकारी फार्म के औषधालय से पशुओं को संभालने का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
BSF Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
BSF की आधिकारिक साइट bsf.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
उस पोस्ट पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
डिटेल्स भरें और भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क
ग्रुप 'बी' पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 200 रुपये आवेदन शुल्क और ग्रुप 'सी' पदों के लिए 100 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क या आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पास के ऑथराइज्ड कॉमन सर्विस सेंटर पर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI