बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अपने एयर विंग में असिस्टेंट एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक और कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल 65 रिक्तियों को नोटिफाइड किया गया है जिसमें सहायक विमान मैकेनिक के लिए 49 और सहायक रेडियो मैकेनिक और कांस्टेबल के लिए 8 वैकेंसी शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट bsf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2021 है.


BSF Recruitment 2021- वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) – 49 पोस्ट
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक (असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर) – 8 पद
कॉन्सेटबल (स्टोरमैन) – 8 पद


BSF Recruitment 2021- आवेदन कैसे करें
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा करें
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा बीएसएफ की वेबसाइट www. bsf.gov.inपर उपलब्ध है.
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए जरूरी 'वन-टाइम रजिस्ट्रेशन' करते समय उन्हें प्रदान किए गए 'रजिस्ट्रेशन आईडी' और 'पासवर्ड' को दर्ज करना होगा.


BSF Recruitment 2021- परीक्षा शुल्क और भुगतान का तरीका
उम्मीदवारों को किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग या किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से या पास के इंटीग्रेटेड कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से परीक्षा शुल्क के रूप में 100 रुपये (केवल एक सौ रुपये) का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीएसएफ सेवारत कर्मियों और भूतपूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2021 है.


BSF Recruitment 2021- सैलरी
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक और असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक के लिए- पे मैट्रिक्स लेवल-5 (29,200रुपये से 92,300 रुपये) 7वें सीपीसी के अनुसार
कांस्टेबल के लिए- वेतन मैट्रिक्स लेवल -5 (21,700 रुपये से 69,100 रुपये) 7वें सीपीसी के अनुसार


ये भी पढ़ें


JKBOSE 10th Result 2021: JKBOSE समर जोन, जम्मू प्रांत की कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी


Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI