Border Security Force Jobs 2022: यदि आप सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करना चाहते हैं, तो ये आपके बेहद काम की है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 08 जून तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हुई थी. उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक साइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
- सब इंस्पेक्टर (वर्क) - 57 पद.
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 32 पद.
- इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) - 01 पद.
शैक्षिक योग्यता
इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी पास आर्किटेक्ट में बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है. वहीं, सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना जरूरी है. उधर, जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले समानय वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
UPSC Annual Exam Calendar: यूपीएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2023 जारी, यहां देखें
ऐसे करे आवेदन
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक साइट bsf.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: अब होमपेज जाकर करियर सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: इसके बाद सम्बंधित भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें.
- चरण 4: यहां सभी डिटेल्स भर दें.
- चरण 5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
MRPL Recruitment 2022: इंजीनियर के पदों पर निकली है वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI