(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSF Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने निकाली बम्पर पद पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
BSF Vacancy 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में बम्पर पद पर भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
BSF Jobs 2023: सीमा सुरक्षा बल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक बीएसएफ में बंपर पद पर भर्ती होने जा रही हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञापन की तिथि के 30 दिन के अंदर है. भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान सीमा सुरक्षा बल में 1410 पद को भरने के लिए चलाया जाएगा. इस अभियान के जरिए पुरुष उम्मीदवार के 1343 पद और महिला उम्मीदवार के 67 पद भरे जाएंगे.
ये कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 8 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवर होमपेज पर उपलब्ध कांस्टेबल ट्रेड्समैन पोस्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार ने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: शुल्क भुगतान के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर 30 पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत मैनेजर पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट epi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 फरवरी 2023 है.
यह भी पढ़ें-
Police Recruitment 2023: पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका 4700 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI