BSF में जल्द होगी 2100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन, मिलेगी 69 हजार रुपये तक सैलरी
BSF Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में जल्द ही 2100 से ज्यादा कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए अभी शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है, डिटेल कुछ दिनों में रिलीज कर दिया जाएगा.
BSF Tradesman Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ में जल्द ही बंपर पदों पर भर्ती शुरू होगी. इस संबंध में शॉर्ट नोटिस रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर भर्ती की इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. अभी केवल शॉर्ट में जानकारी दी गई है. इस नोटिस में दी सूचना के मुताबिक बीएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 2140 पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ समय में शुरू होगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rectt.bsf.gov.in. अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है पर ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आवेदन का विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के भीतर लास्ट डेट होगी.
वैकेंसी डिटेल
बीएसएफ ने इस बारे में साफ कहा है कि वैकेंसी की ये संख्या टेंटेटिव है, जिसमें बदलाव हो सकता है. अभी 2140 पदों की सूचना जारी हुई है. इसमें से 1723 पद पुरुषों के और 417 पद महिलाओं के हैं.
जहां तक सेलेक्शन की बात है तो ये कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, रिटेन टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन.
ऐसे करें अप्लाई
- बीएसएफ के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rectt.bsf.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको लिंक मिलेगा जिस पर लिखा होगा BSF Constable (Tradesman) Recruitment 2024. ऐसा तब होगा जब लिंक एक्टिव हो जाएगा.
- इस नई विंडो पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें.
- अब फीस भरें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
- इसी के साथ आपका आवेदन पूरा हो गया. आप चाहें तो इस पेज का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- सेलेक्ट होने पर सैलरी 21 हजार से लेकर 69 हजार तक है.
यह भी पढ़ें: UPPSC PCS 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फटाफट कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI