BSPHCL Jobs 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने 4016 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है. यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं, तो बिना देरी के BSPHCL की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आज के बाद आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी.


BSPHCL Jobs 2024: ये है रिक्ति विवरण


इससे पहले यह भर्ती 2610 पदों के लिए घोषित की गई थी, जिसे BSPHCL ने बढ़ाकर 4016 पद कर दिया है. इस भर्ती में टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए 2156, जूनियर अकाउंट क्लर्क के लिए 740, कोरस्पोंडेंट्स क्लर्क के लिए 806, स्टोर असिस्टेंट के लिए 115, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (JEE GTO) के लिए 113 और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) के लिए 86 पद आरक्षित हैं.



BSPHCL Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


आवेदन के लिए उम्मीदवार को पदानुसार 10+ ITI/ स्नातक/ इंजीनियरिंग या कॉमर्स में स्नातक/ इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आवश्यक है.


BSPHCL Jobs 2024: उम्र सीमा


न्यूनतम आयु 18/21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है. उम्र की गणना 31 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी.



BSPHCL Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, बीसी एवं ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अप्लाई करने वाले एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 375 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


BSPHCL Jobs 2024: कैसे करें आवेदन



  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर भर्ती से संबंधित "Apply online" लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर अभ्यर्थी नए पेज पर "To Register" लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें.

  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद "Already Register? To Login" पर क्लिक करके अन्य विवरण भरें और फॉर्म पूरा करें.

  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें.

  • फिर अभ्यर्थी फॉर्म को सबमिट करें.

  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI