BTSC Recruitment 2020: बीटीएससी ने पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
BTSC Recruitment 2020: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
BTSC Recruitment 2020: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने फूड सेफ्टी अधिकारी, फिजियोथेरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट पदों पर रिक्तियों की घोषणा की है. पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 303 रिक्तियां भरी जानी हैं. आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हुई है और 15 अप्रैल को समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.nih.nic.in और pariksha.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है.
वैकेंसी डिटेल्स फिजियोथेरेपिस्ट: 126 पद ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट: 86 पद फूड सेफ्टी ऑफिसर: 91 पद
प्रासंगिक विषयों में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नौकरी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवारों को नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.
उम्मीदवारों को किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होना पड़ेगा. चयन उम्मीदवारों की शिक्षा और कार्य अनुभव में सुरक्षित अंकों के आधार पर किया जाएगा. ग्रेजुएश की डिग्री में प्राप्त अंकों के लिए उम्मीदवारों को 70 अंक प्राप्त होंगे, वहीं 10 अंक उच्च शिक्षा योग्यता के लिए दिए जाएंगे. रिलिवेंट कार्य अनुभव के लिए 20 अंक दिए जाएंगे. छह महीने के कार्य अनुभव के लिए दो अंक प्रदान किए जाएंगे.
शिक्षा: आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम बैचेलर लेवल की डिग्री होनी चाहिए. आयु: पदों के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है. महिलाओं और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 है जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 42 वर्ष है. आयु की गणना 1 अगस्त 2019 को की जाएगी.
बीटीसीएस भर्ती 2020 शुल्क उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 50 रुपये है.
ये भी पढ़ें:
IBPS PO main exam 2020: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI