BTSC Recruitment 2022: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Female Health Worker) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2022 है.
BTSC Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा आयोग महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 10709 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत सामान्य वर्ग के लिए 3539 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 868 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2188 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 82 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2403 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 1191 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 438 पद आरक्षित किए गए हैं.
BTSC Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ में प्रशिक्षण कोर्स का प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
BTSC Recruitment 2022: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है. जबकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
BTSC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब होमपेज पर दिए गए Notifications/Advertisements में जाएं.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार संबंधित पद के लिए दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
CUET UG 2022: अब इस दिन होगी सीयूईटी फेज II की परीक्षा, एनटीए जारी करेगा नए एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI