Apple Jobs: भारत में आईफोन उत्पादन से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. एपल कंपनी मार्च 2025 तक भारत में 2 लाख नौकरियां देगी, जिनमें 70% महिलाओं के लिए होंगी. एपल चीन पर निर्भरता कम कर भारत में उत्पादन बढ़ाना चाहती है. 2020 से अब तक एपल के वेंडर्स और सप्लायर्स ने भारत में 1.65 लाख नौकरियां पैदा की हैं. 2023-24 में भारत में आईफोन का उत्पादन 1.20 लाख करोड़ तक पहुंच गया है.


Apple का भारत में iPhones का निर्माण से दो लाख नौकरियां पैदा होंगी, जिनमें से 70% महिलाओं के लिए होंगी. चीन पर निर्भरता कम करने के लिए Apple भारतीय सप्लायरों के साथ काम कर रहा है, जो पहले से ही 80,872 नौकरियां प्रदान कर चुके हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ ही वर्षों Apple भारत में ब्लू-कॉलर नौकरियों का सबसे बड़ा क्रिएटर बनकर सामने आया है.


रिपोर्ट्स के अनुसार एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन (अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स) और पेगाट्रॉन ने भारत में पहले 80,872 लोगों को सीधी नौकरियां दी हैं. जबकि टाटा ग्रुप, मदरसन, फॉक्सलिंक (तमिलनाडु), सनवोडा (उत्तर प्रदेश), सैलकॉम्प, एटीएल (हरियाणा) और जेबिल (महाराष्ट्र) आदि सप्लायर्स ने करीब 84,000 डायरेक्ट जॉब पैदा की हैं.


इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर


एपल के वेंडर्स-सप्लायर्स ने साल 2020 की पीएलआई योजना के बाद भारत में 1.65 लाख नई नौकरियां पैदा की हैं. एपल भारत में अपना उत्पादन बढ़ा रहा है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. प्रत्येक डायरेक्ट नौकरी तीन डायरेक्ट नौकरी क्रिएट करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इससे करीब छः लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर हो सकते हैं.


दुनिया के कितने फीसदी iPhone का उत्पादन करता है भारत?


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में iPhone उत्पादन 1.20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, 85,000 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया. भारत अब पूरी दुनिया के 14% iPhone का उत्पादन करता है, जो 2022-23 में मात्र 7% था. 2021 में Apple ने भारत में iPhone उत्पादों की असेंबलिंग शुरू की. जो कि चीन के बाहर पहली बार है. तब से भारत में iPhone का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. चीन में Apple ने पिछले 25 वर्षों में प्रोडक्शन लाइन और एप डेवलपमेंट के माध्यम से 4 मिलियन से अधिक नौकरियां पैदा की हैं.


यह भी पढ़ें: IIT, NIT और IIIT में क्या होता है अंतर, यहां पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होती है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI