NHM Uttar Pradesh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकलीं बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
NHM UP Jobs: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (National Health Mission) में बंपर भर्ती निकली हैं. अभ्यर्थी 7 जनवरी 2022 तक विभिन्न पदों आवेदन कर सकते हैं.
NHM UP Recruitment 2021: बेरोजगार युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में नौकरी करने का बेहद शानदार मौका है. NHM लैब टेक्नीशियन,सीनियर लेफ्टिनेंट आईआरएल, सीनियर लेफ्टिनेंट सी और डीएसटी सहित विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती करेगा. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) upnrhm.gov.in पर जाकर विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अधिसूचना (Notification) के मुताबिक, NHM द्वारा कुल 2980 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार (Applicant) के पास पद के अनुसार जरूरी शैक्षिक योग्यता व अनुभव होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही अधिकतम (Maximum) उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (Written Exam & Interview) के आधार पर होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
Indian Air Force: भारतीय वायुसेना में निकली भर्ती, ग्रुप सी सिविलियन के 5 पदों को भरा जाएगा
यह हैं जरूरी दस्तावेज
साक्षात्कार, कौशल परीक्षा और लिखित परीक्षा के समय उम्मीदवार के पास 10 वीं / 12 वीं परीक्षा की अंकसूची, समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र और राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा. किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के गलत पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.
ये है रिक्ति विवरण
- लैब टेक्नीशियन – 64
- लैब टेक्नीशियन – 15
- लैब टेक्नीशियन – 91
- लैब टेक्नीशियन – 1665
- लैब टेक्नीशियन – 4
- लैब टेक्नीशियन – 224
- लैब टेक हिनिशियन - मेडिकल कॉलेज – 17
- एलटी आईआरएल/सी एंड डीएसटी – 5
- एलटी+ सीबीएनएएटी एलटी – 171
- वरिष्ठ एलटी ईक्यूए – 4
- सीनियर लेफ्टिनेंट आईआरएल – 21
- सीनियर लेफ्टिनेंट सी एंड डीएसटी – 23
- लैब टेक्नीशियन (यूसीएचसी) – 175
- लैब टेक्नीशियन (यूपीएचसी) – 6
- वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक (एसटीएस) – 293
- एसटीएलएस – 202
- कुल पद - 2980
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI