बिहार में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार में प्रधान शिक्षक के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड टीचर के चालीस हजार से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे उम्मीदवार जो इन वैकेंसीज  के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वो आज से तीन दिन बाद रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.


महत्वपूर्ण तिथि 
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के हेड टीचर पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 28 मार्च 2022 से और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 24 अप्रैल 2022.


भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रधान शिक्षक के कुल 40,506 पद भरे जाएंगे. इनमें से 13,761 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं.


जानें कैसे करें आवेदन
इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने और नोटिस देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - bpsc.bih.nic.in जबकि हेड टीचर पदों पर आवेदन इस वेबसाइट से किए जा सकते हैं. onlinebpsc.bihar.gov.in


जानें कौन कर सकता है आवेदन
बिहार हेड टीचर पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. साथ ही उसके पास डीलिड, बीटी, बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड बीलिड आदि कि डिग्री भी होनी चाहिए. 


आयु सीमा 
इन पदों के लिए अधिकतम 60 वर्ष तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट को कम से कम आठ साल शिक्षण कार्य करने का अनुभव हो तभी वह आवेदन कर सकता है.


आवेदन शुल्क और सैलरी 
बीपीएससी हेड टीचर पदों पर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको महीने के तीस हजार रुपए सैलरी दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 750 रुपए है. जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 200 रुपए देने हैं.


​आईएएस बनने के लिए डालें अखबार पढ़ने की आदत, इस तरीके को अपनाकर पा सकते हैं यूपीएससी ​परीक्षा ​में सफलता


​​SSC ने जारी किया एमटीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI