(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OPSC Recruitment 2021: प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, 24 सितंबर तक करें आवेदन
OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन.
OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. कुल 575 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.योग्य उम्मीदावर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए 24 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 25 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है.असिस्टेंट प्रोफेसर के 385 पदों और प्रोफेसर 190 पदों पर भर्तियां निकली है.
शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
रिक्त पदों की संख्या
असिस्टेंट प्रोफेसर – 385
प्रोफेसर – 190
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 24 सितंबर 2021
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI