पंजाब नेशनल बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
जाब नेशनल बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. पंजाब नेशनल बैंक ने 20 अप्रैल 2022 को pnbindia.in पर एसओ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
![पंजाब नेशनल बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन Bumper vacancy for the posts of Specialist Officer in Punjab National Bank, know who can apply पंजाब नेशनल बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/11090258/PNB.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. पंजाब नेशनल बैंक ने 20 अप्रैल 2022 को pnbindia.in पर एसओ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई 2022 है. पदों पर भर्ती के लिए 12 जून 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 145 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसमें 40 पद मैनेजर के, 100 मैनेजर (क्रेडिट) के एवं 5 पद सीनियर मैनेजर के शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
पीएनबी में मैनेजर पदों के लिए फाइनेंस में एमबीए अथवा फाइनेंस में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. विस्तृत शैक्षिक योग्यता भर्ती की अधिसूचना में देखें.
जानें अनुभव
मैनेजर पदों के लिए 1 वर्ष का अनुभव एवं सीनियर मैनेजर पदों के लिए कम से कम 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
पीएनबी एसओ 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित की जाएगी.
जानें सैलरी डिटेल्स
मैनेजर (क्रेडिट,रिस्क) के पदों पर चयनित उमिमीदवारों को 48,170 रुपये से लेकर 69,810 रुपये और सीनियर मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 63,840 रुपये से लेकर 78,230 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
आयु सीमा
मैनेजर पदों के लिए 25 से 35 एवं सीनियर मैनेजर पदों के लिए 25 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
RRB Scorecard: रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया CBT-1 का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)