RDPRD Recruitment 2021: राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (RDPRD) की ओर से कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. इसमें (RDPRD Recruitment 2021) ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rdprd.gov.in और socialaudit.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (RDPRD) की ओर से जारी इस वैकेंसी (RDPRD Recruitment 2021) के माध्यम से सामाजिक विकास विशेषज्ञ, राज्य संसाधन व्यक्ति और जिला संसाधन व्यक्ति के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 9 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है. इसमें (RDPRD Recruitment 2021) आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट- पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर देख लें.


वैकेंसी डिटेल्स
RDPRD की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 106 पदों को भरा जाएगा.


कुल पदों की संख्या- 106
सामाजिक विकास विशेषज्ञ- 1 पद
राज्य संसाधन व्यक्ति- 6 पद
जिला संसाधन व्यक्ति- 99 पद


योग्यता मानदंड
सामाजिक विकास विशेषज्ञ (SDS) उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास सूचना प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर में डिप्लोमा/डिग्री धारक होना चाहिए.


एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी (RDPRD Recruitment 2021) में सामान्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि राजस्थान के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 75 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें: 


JNV Class 9 Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई, 15 नवंबर तक करें आवेदन
DU Addmission 2021: डीयू ने स्‍पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्‍ट जारी की, यहां देखें पूरी डिटेल्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI