BIS Recruitment 2022: भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau, BIS Recruitment 2022) में युवा के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 46 पदों को भरा जाएगा. 


वैकेंसी डिटेल्स 
स्टैंडर्डाइजेशन डिपार्टमेंट- 4 पद
रिसर्च एनालिसिस- 20 पद
मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन डिपार्टमेंट- 22 पद


शैक्षणिक योग्यता 
स्टैंडर्डाइजेशन डिपार्टमेंट के लिए उम्मीदवारों के पास बी.टेक/बीई या मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के साथ न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. रिसर्च एनालिसिस के पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन डिपार्टमेंट के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. 


सैलरी और आयुसीमा 
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रतिमाह वेतन 70,000 रुपये है और इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 


जानें चयन प्रक्रिया 
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यावहारिक मूल्यांकन, लिखित मूल्यांकन, तकनीकी ज्ञान मूल्यांकन, साक्षात्कार आदि के लिए बुलाया जाएगा. बीआईएस बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. 


जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन 



  • बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद ‘कैरियर’ ऑप्शन को चूनें.

  • ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.

  • यहां पर खुद को पंजीकृत करें.

  • पंजीकरण के बाद लॉगिन करें.

  • आवेदन फॉर्म भर कर  जमा करें. 


​IBPS RRB Recruitment: ​​​आठ हजार से ज्यादा पदों पर ​निकली ​वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक


​​UPSC Admit Card 2022: यूपीएससी ने जारी किए कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI