नई दिल्लीः BIS Recruitment 2020: ब्यूरो ऑफ इंडियनस्टैंडर्ड्स ने साइंटिस्ट – बी के 150 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बाबत विस्तृत विज्ञापन प्रकाशित हुआ है. इन पदों की पात्रता आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की आधाकिरिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.bis.gov.in.यहां यह सूचित करना भी जरूरी है कि बीआईएस के इन पदों के लिये आवेदन केवल 31 मार्च 2020 तक ही किये जा सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद किये गये आवेदन किसी भी दिशा में स्वीकार नहीं होंगे.


वैकेंसी विवरण –


ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स में निकले साइंटिस्ट – बी पदों का विवरण इस प्रकार है.


मैकेनिकल इंजीनियरिंग अनुशासन: 48 पद


मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग: 25 पद


सिविल इंजीनियरिंग: 07 पद


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 19 पद


इलेक्ट्रॉनिक्स दूरसंचार इंजीनियरिंग: 5 पद


कंप्यूटर इंजीनियरिंग: 11 पद


खाद्य प्रौद्योगिकी: 14 पद


केमिकल इंजीनियरिंग: 16 पद


जैव प्रौद्योगिकी: 1 पद


जैव-चिकित्सा इंजीनियरिंग: 3 पद


पेट्रो-केमिकल इंजीनियरिंग अनुशासन: 1 पद


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में  स्नातक की डिग्री हो या इसके समकक्ष होने पर भी आवेदन कर सकते हैं. यहां यह बताना भी जरूरी है कि स्नातक में कुल अंक 60 प्रतिशत से कम अंक नहीं होने चाहिए. एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 50 प्रतिशत है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास 2018/19/20 का GATE स्कोर भी होना चाहिए. साथ ही ध्यान रहे कि गेट स्कोर आवेदन की अंतिम तिथि, यानि 31 मार्च, 2020 तक मान्य हो. इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 21 से 30 वर्ष रखी गयी है और आवेदन शुल्क 100 रुपये है, वहीं आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI