BYJU'S: वर्ल्ड की फेमस कंपनियों में शुमार एडटेक BYJU'S ने अपने कर्मचारियों को झटका दे दिया है. केरल के तिरूवनंतपुरम स्थित ऑफिस के कर्मचारियों को कथित रूप से निकाल दिया है. करीब 170 कर्मचारियों से रिजाइन मांग लिया है. निकाले गए कर्मचारियों ने केरल के एजुकेशन एंड लेबर मिनिस्टर वी सिवानकुटटी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है.


सोशल मीडिया पर मंत्री की पोस्ट
एजुकेशन एंड लेबर मिनिस्टर वी सिवानकुटटी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि तिरूवनंतपुरम के टेक्नोपार्क स्थित BYJU'S एप के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी मुझसे मिलने आए थे. ये सभी आईटी कर्मचारियों कें वेलफेयर संगठन, प्रधवानी के अधिकारियों के साथ मुझसे मिलने आए. कर्मचारियों ने नौकरी निकाले जाने को लेकर शिकायत की है. लेबर डिपार्टमेंट मामले की जांच गंभीरता से करेगा. 


बिना सूचना दिए कर्मचारियों से मांगा जा रहा इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BYJU'S ने अपने ऑफिस को बंद करने का निर्णय लिया है ऑफिस में करीब 170 कर्मचारी काम करते थे. निकाले जाने की प्रक्रिया के बाद इन कर्मचारियों ने लेबर मिनिस्टर से मिलकर न्याय की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कर्मचारियों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए ही बायजू शहर से अपने कारोबार को समेटने की कोशिश कर रही है. कर्मचारियों पर जबरन इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है.


2500 को नौकरी से हटाने का किया था एलान
इस महीने की शुरुआत में BYJU'S ने कंपनी से करीब 2500 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था. कंपनी की तरफ से दलील दी गई थी कि एक जैसे काम करने वाले लोगों की संख्या कम करने और टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल के लिए बायजू 50 हजार एम्पलायज में से 5 प्रतिशत तक कर्मचारी कम करेगा. कर्मचारी प्रॉडक्ट, कंटेट, मीडिया और टेक्नोलॉजी विभाग से जुड़े होंगे.



ये भी पढ़ें: Agriculture Irrigation: बिहार में हर खेत तक सिंचाई पहुंचाएगी सरकार, 173 करोड़ का बजट तैयार



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI