कैबिनेट सचिवालय में नौकरी करने का शानदार मौका, मिलेगी 56 हजार से अधिक सैलरी, जानें आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के पास कैबिनेट सचिवालय में नौकरी करने का शानदार मौका है. सचिवालय के द्वारा ट्रेनी पायलट के पदों पर वेकेंसी निकाली गई है.
![कैबिनेट सचिवालय में नौकरी करने का शानदार मौका, मिलेगी 56 हजार से अधिक सैलरी, जानें आवेदन प्रक्रिया Cabinet Secretariat Jobs 2022 on the post of trainee pilot, 56 thousand salary कैबिनेट सचिवालय में नौकरी करने का शानदार मौका, मिलेगी 56 हजार से अधिक सैलरी, जानें आवेदन प्रक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/f4c40c8fc3b345e1237e453948ac0386_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैबिनेट सचिवालय ने ट्रेनी पायलट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 29 अप्रैल 2022 तक ऑफ़लाइन मोड में ही आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती अभियान के तहत 6 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के तहत ट्रेनी पायलट के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस के साथ उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष होना जरूरी है.
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता और केंद्रीय परीक्षा संगठन द्वारा जारी परिणाम कार्ड, वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस, अनुभव आदि के संबंध में प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियां जमा कराना अनिवार्य है. इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से लेकर के 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी. इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. वेतन की बात करें तो उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स स्तर 10 के अनुसार, 56,100 प्रति माह प्रदान किया जाएगा.
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन को जमा कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए पते (पोस्ट बैग नंबर 3003, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003) पर उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भेजना होगा. आपको बता दें कि आवेदन पत्र को में कोई गलती नहीं होनी चाहिए, किसी भी हिस्से में किसी भी प्रकार की ओवरराइटिंग के कारण आवेदन पत्र को निरस्त भी किया जा सकता है इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे आवेदन पत्र भरते समय सावधानी बरतें और किसी भी कॉलम खाली न छोड़ें. क्योंकि अपूर्ण/अहस्ताक्षरित तथा अपेक्षित प्रमाण-पत्रों के बिना आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, आज है आवेदन का आखिरी मौका, इस प्रकार करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)