Cabinet Secretariat Field Assistant Recruitment 2020: कैबिनेट सेक्रेटेरिएट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने फील्ड सहायक के 12 पदों पर भर्ती के लिए योग्य भारतीय उम्मीदारों से आवेदन आमंत्रित किया है.  ऐसे कैंडिडेट्स जो उत्तर-पूर्वी राज्यों के निवासी हैं वे इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भरकर इस प्रकार भेजें कि आवेदन फॉर्म 31 अगस्त को या उससे पहले सचिवालय में पहुँच जाए.


रिक्तियों की कुल संख्या – 12 पद


पदों का विवरण




  • फील्ड सहायक –जीडी { Field Assistant -GD} – 12 पद


पदों का विवरण भाषा  के आधार




  • अंगामी – 01 पद

  • अरकानी – 01 पद

  • बोडो – 01 पद

  • ब्रू / रींग – 1 पद

  • बर्मीज़ – 01 पद

  • चिन – 01 पद

  • Dzonkha – 01 पद

  • कोन्याक – 01 पद

  • लाई – 01 पद

  • मारा – 01 पद

  • सेमा – 01 पद

  • जेलियानग्रोंग – 01 पद


महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-




  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 31 अगस्त, 2020

  • लिखित परीक्षा की तिथि – सितंबर – अक्टूबर 2020


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से उच्च माध्यमिक (10 + 2) यानि की 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है.


आयु सीमा: 15 मई 2020 को कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीम में 3 वर्ष की और एससी/एसटी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी जायेगी.




वेतनमान :


चयन प्रक्रिया:  कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास होंगे. उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा.  शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?


कैंडिडेट्स अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भरकर सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों, अंकपत्रों, जाति प्रमाण पत्र एवं अपने सपोर्ट वाले अन्य प्रमाणपत्र संलंग्न कर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा इस प्रकार भेजें कि आवेदन फॉर्म निर्धारित तिथि तक पहुँच जाए. एप्लीकेशन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2020 है.


एप्लीकेशन फॉर्म पहुँचने का पता


सेवा में


अवर सचिव (Pers.F),


कैबिनेट सचिवालय, सरकार। भारत की,


कमरा नंबर 1001, बी -1 विंग,


10th Floor, Pt. Deendayal Antyodaya Bhawan,


सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी


रोड, नई दिल्ली -110003




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI