Cabinet Secretariat Recruitment 2022: कैबिनेट सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार 15 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए उम्मीदवार 21 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
ये भर्ती अभियान
नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती अभियान 15 डिप्टी फील्ड ऑफिसर (ग्रुप-बी नॉन-गजेटेड) पद पर भर्ती की जाएगी.
योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास चीनी भाषा में स्नातक की डिग्री या चीनी भाषा में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष पाठ्यक्रम होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 900 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर आयोजित की जाएगी. इन दोनों पेपरों में से प्रत्येक के लिए 100 अंकों के लिए दो घंटे के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. दोनों पेपरों को मिलाकर परीक्षा 200 अंकों की होगी. पहला पेपर इंग्लिश ग्रामर/कॉम्प्रिहेंशन, निबंध आदि के लिए होगा. दूसरा पेपर - इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट. इंटरव्यू 40 अंकों का होगा.
ऐसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें और आवश्यक दस्तावेजों के सतह पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003 के पते पर भेज दें.
यहां निकली भर्ती-
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 89 पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.chbonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पद के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI