Cabinet Secretariat Recruitment 2022: सचिवालय में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है. कैबिनेट सचिवालय द्वारा भर्ती अभियान की शुरुआत की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत कैबिनेट सचिवालय (Cabinet Secretariat) में डिप्टी फील्ड ऑफिसर (Deputy Filed Officer) के पदों पर भर्ती होगी. योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए फॉर्म को भर कर उसी में दिए गए पते पर भेजना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख चार मार्च 2022 है. सचिवालय द्वारा की जा रही इस भर्ती के तहत कुल 38 पदों को भरा जाएगा.



अधिसूचना के अनुसार उप फील्ड अधिकारी (जीडी) के पद के लिए उम्मीदवारों को केवल एक आवेदन भरना चाहिए, भले ही उन्हें निर्दिष्ट भाषाओं (Specified Language) में से एक से अधिक का ज्ञान हो.कैबिनेट सचिवालय की इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को संबंधित भाषा में स्नातक की डिग्री रखना चाहिए या संबंधित विषय में दो वर्षीय डिप्लोमा (Diploma) होना चाहिए. साथ ही स्थानीय स्तर पर संबंधित भाषा में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए. उम्मीदवार (Applicant) की आयु सीमा की बात करें तो उनकी उम्र  21 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.

इतनी होगी सैलरी



  • सिलेक्टेड कैंडिडेट कों 44,900 रुपये सैलरी दी जाएगी.


चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे. यह परीक्षा 4 घंटे की होगी जिसके लिए कुल 200 अंक निर्धारित हैं. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.


IAS Interview: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पुरुष एक बार करता है जबकि महिला बार-बार करती है? यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे कई सवाल


इस प्रकार करें आवेदन
आवेदनकर्ता आवश्यक प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो के साथ नाम और जन्मतिथि के साथ आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003 पर भेजना होगा.


NTPC: जनरल सर्जन और स्पेशलिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, 27 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI