CADD First Job Pakka: युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, CADD सेंटर्स के जरिए हर साल मिलेंगी हजारों नौकरियां
CADD Centre: CADD सेंटर के चेयरमैन आर पार्थसारथी ने कहा फर्स्ट जॉब पक्का इंडस्ट्री की आवश्यकताओं और युवाओं की क्षमताओं के बीच अंतर को कम कर रहा है.
First Job Pakka: युवाओं को रोजगार को लेकर कंप्यूटर एडेड डिजाइन एंड ड्राफ्टिंग (CADD) केंद्र की शुरुआत हुई. इस केंद्र के जरिए एक वर्ष में 5,000 इंजीनियरिंग छात्रों को नौकरी प्रदान करने के उद्देश्य से 'फर्स्ट जॉब पक्का' नाम से एक प्रशिक्षण सह प्लेसमेंट पहल शुरू की गई है.
इसे लोकप्रिय बनाने के लिए सीएडीडी सेंटर ने रेगुलर सोशल मीडिया के सभी जरूरी चैनलों पर फर्स्ट जॉब पक्का अभियान शुरू किया है. यह छात्रों को उत्पाद डिजाइन और विकास, विश्लेषण, नागरिक और वास्तुकला, और सूचना प्रौद्योगिकी डोमेन में उन्नत पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित करने और आगामी उद्योग नौकरियों के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा. सीएडीडी केंद्र के पाठ्यक्रमों में सीएडी/सीएई के अलावा प्रोग्रामिंग और एल्गोरिथम विकास में प्रशिक्षण और सभी इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स की सुविधा होगी.
फर्स्ट जॉब पक्का के बारे में CADD सेंटर के चेयरमैन आर पार्थसारथी ने कहा फर्स्ट जॉब पक्का इंडस्ट्री की जरूरतों और छात्रों की क्षमताओं के बीच अंतर को कम कर रहा है. यह सब CADD सेंटर के जरिए हो रहा है. इंडस्ट्री इनपुट के आधार पर हमारे पास प्रोजेक्ट फोकस्ड ट्रेनिंग मेथड के साथ नए कोर्स हैं, जो सभी वास्तविक नौकरी के माहौल के करीब हैं. हमारे कोर्स ने इंडस्ट्री की नई जरूरतों को कंट्रोल कर लिया है. हमें विश्वास है कि यह हमारे उद्योग के ग्राहकों की जरूरतों और हमारे छात्रों की उच्च आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.
JNU में PhD प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का शानदार मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jnuexams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI